<no title>

 छपार:- थाना- क्षेत्र के गांव मलीरा के बावन दरा पुल से निकलते ही किसी ने पूरे के पूरे मुर्गी फार्म से उठाकर बच्चे उनमें से कुछ बच्चे मर गए और कुछ बच्चे जिंदा है,फैंक दिए। कोरोना वायरस को देखते हुए यह पता नहीं चल रहा हैं कि किस मुर्गी फार्म वाले ने लापरवाही दिखाते हुए यह बच्चे यहां डाले हैं। जानकारी मिलने बाद अब पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा।